Kanpur । केसीए से आबद्ध व वीनस क्रिकेट क्लब की प्रथम सैमुअल बाली एंड बक्को देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को खेला गया। इसमें खेरापति ने एमयूसी इलेवन को छह विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर एमयूसी इलेवन ने 34.3 ओवर में 142 रन बनाए। इसमें विराट शुक्ला ने 57 रन व सौरभ झा ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बलराम वर्मा ने तीन, देवदीप यादव ने दो को आउट किया।
जवाब में खेरापति ने 32.4 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीता। जीत में रजन मिश्रा ने 42 रन,आर्यन सक्सेना ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्थव, हर्षित व ओमकार ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच बलराम वर्मा को चुना गया। फाइनल मैच 21 फरवरी को वाईएमसीसी और खेरापति के बीच खेला जाएगा।