Kanpur: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सदर्न क्लब की ओर से दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें खेरापति क्लब ने साउथर्न क्लब को 49 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
श्यामनगर स्थित आरपीसीए मैदान पर खेरापति क्लब ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 255 रन बनाए। इसमें आर्यन सक्सेना ने 85 रन और रितिक तिवारी ने 51 रन की पारी खेली, गेंदबाजी में अंश मिश्रा ने तीन, कृष्णा वर्मा, कृष्णा बाली, अदिति अग्रवाल, अक्षत ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में साउथर्न की टीम 35 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन
ही बना सकी। जिसमें कृष्णा बाली ने 71, कृष शर्मा ने 44 रन बनाए, तो गेंदबाजी में लव पाण्डेय ने दो, आर्यन सक्सेना, विराट सिंह ने एक-एक को विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच आर्यन सक्सेना को 85 रन और एक विकेट लेने के लिए दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज आर्यन सक्सेना, बेस्ट गेंदबाज अंश मिश्रा को चुना गया।