Kanpur । दि किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित टी-20 एनपीएल लीग के फाइनल मुकाबले में केसर सुपर स्टार की टीम ने मुनमुन स्टार्स को पराजित किया।
फाइनल में जीत हासिल कर केसर टाइगर्स की टीम खिताब अपने नाम किया। इससे पहले खेले गए मुकाबले में मुनमुन स्टार्स एकादश ने गोल्डी टाइगर्स को तथा एसएनके लायंस को केसर सुपर किंग्स ने पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
विजेता टीम को विधायक विधायक अमिताभ बाजपेई ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई, महामंत्रीर विनोद गुप्त, मंत्री अभिषेक कपूर, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, रवि बेरीबाल, विश्नाथ ओमर, पंडित शरद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।