Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में कानपुर स्टारलेट ने
नबाबगंज एथलेटिक्स को चार विकेट से मात दी। दूसरे मैच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अशोका ज्योति को आठ विकेट से पराजित किया।
राहुल सप्रू मैदान पर नबाबगंज एथलेटिक्स की पूरी टीम 34.1 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो
गई। टीम से कान्हा भाटिया ने 46, देवांश सिंह ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में गुरुविंदर सिंह, इमरान अहमद व रजल श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर स्टारलेट ने 26.4 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता। जीत में गुरुविंदर सिंह ने 41, श्रेयांश सिंह व धीरेंद्र ने 33-33 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रेनुवेंद्र सिंह व आर्यन पाल ने दो-दो विकेट चटकाए। एचएएल मैदान पर अशोका ज्योति ने 18.2 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए।
टीम से प्रियांशु व अश्वनी सचान 34-34 रन, राघव अवस्थी ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शशांक शेखर व अजय प्रताप ने तीन-तीन विकेट व निखिल विश्वकर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 15.2 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में रजनीश कुमार ने 89 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में पुनीत सिंह व ललित शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


