Wednesday, January 21, 2026
HomeकानपुरKanpur : न्यू कानपुर सिटी के आसपास चला केडीए का ध्वस्तीकरण अभियान

Kanpur : न्यू कानपुर सिटी के आसपास चला केडीए का ध्वस्तीकरण अभियान

सात बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

Kanpur ।न्यू कानपुर सिटी के आसपास केडीए द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी है।बुधवार को सिंहपुर कछार में सात बीघा अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। एसडीएम और ओएसडी डॉ रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में केडीए अधिकारियों ने सिंहपुर कछार में आराजी संख्या 787 और अन्य की करीब चार बीघा जमीन पर विकसित अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

#kanpur

सिंहपुर कछार में ही आराजी संख्या 788 में भी तीन बीघा जमीन पर विकसित अवैध प्लॉटिंग को भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान यहां पर काफी फोर्स भी तैनात रहा।ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कल्याणपुर और बिठूर के गांवों में करीब पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग को भी चिंह्ति​ किया जा चुका है,, जल्द ही यहां पर भी अभियान चलाया जाएगा।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...