सात बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
Kanpur ।न्यू कानपुर सिटी के आसपास केडीए द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी है।बुधवार को सिंहपुर कछार में सात बीघा अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। एसडीएम और ओएसडी डॉ रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में केडीए अधिकारियों ने सिंहपुर कछार में आराजी संख्या 787 और अन्य की करीब चार बीघा जमीन पर विकसित अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

सिंहपुर कछार में ही आराजी संख्या 788 में भी तीन बीघा जमीन पर विकसित अवैध प्लॉटिंग को भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान यहां पर काफी फोर्स भी तैनात रहा।ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कल्याणपुर और बिठूर के गांवों में करीब पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग को भी चिंह्ति किया जा चुका है,, जल्द ही यहां पर भी अभियान चलाया जाएगा।


