Kanpur। शहर में अवैध निर्माण और बिना मानचित्र स्वीकृत किए विकसित हो रही कॉलोनियों के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) का अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्यांल के निर्देशन में प्रवर्तन (जोन-1बी) की टीम ने बिठूर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया।
विशेष कार्याधिकारी एवं उपजिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में केडीए की टीम बिठूर रोड स्थित पारस हॉस्पिटल के सामने पहुंची। यहां लगभग 3 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। टीम ने दो जे.सी.बी. मशीनों की मदद से अवैध सड़कों, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण के साथ-साथ टीम ने संडीला स्थित शालीग्राम विहार में भी कार्रवाई की। यहां सर्वेश मिश्रा व अन्य द्वारा करीब 3 बीघा क्षेत्र में बिना तकनीकी स्वीकृति और मानचित्र पास कराए निर्माण कराया गया था। केडीए ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के तहत परिसर को सील कर दिया।
कानपुर विकास प्राधिकरण ने बताया कि थाना कल्याणपुर और बिठूर के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में लगभग 5 बीघा अतिरिक्त अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया जा चुका है, जिन पर जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. रवि प्रताप सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विकसित कॉलोनी या प्लाटिंग में जमीन खरीदने से पहले केडीए कार्यालय से ले-आउट और मानचित्र की स्वीकृति की जांच अवश्य कर लें। उन्होंने कहा बिना अनुमति वाली भूमि में निवेश न करें, ताकि भविष्य में आर्थिक और मानसिक नुकसान से बचा जा सके।
इस प्रवर्तन अभियान में क्षेत्रीय अवर अभियंता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज कुमार, राज कुमार, लाल सिंह और बिठूर थाने का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। केडीए ने साफ किया है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।


