Sunday, December 14, 2025
HomeखेलKanpur : केसीए संडे क्रिकेट लीग: पटेल प्रॉपर्टीज, ब्लू वॉरियर्स, क्रेजी रेंजर्स...

Kanpur : केसीए संडे क्रिकेट लीग: पटेल प्रॉपर्टीज, ब्लू वॉरियर्स, क्रेजी रेंजर्स और डैम चार्जेज की शानदार जीत

Kanpur। केसीए की संडे क्रिकेट लीग में रविवार को पहले मैच में पटेल प्रापर्टीज ने नाइट स्कॉर्चस ने
152 रन से मात दी। दूसरे मैच में ब्लू वॉरियर्स ने कलावती सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराया। तीसरे मैच में क्रेजी रेंजर्स ने बीसीए लीजेंड को छह विकेट से पराजित किया। चौथे मैच में डैम चार्जेज ने राइजिंग कानपुर वॉरियर्स को छह विकेट से हराया।

कमला क्लब मैदान पर पटेल प्रापर्टीज ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 277 रन बनाए। टीम से अंकुल जैन ने 58 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अर्पित तिवारी ने तीन व अनुराग ने दो को आउट किया। जवाब में नाइट स्कॉर्चस की पूरी टीम 24.4 ओवर में 125 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से अविनाश ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अकुंल जैन ने तीन, मो. सैफ
व विकास ने दो-दो विकेट झटके। प्लेयर ऑफ द मैच अंकुल जैन को चुना गया। पीएसी मैदान पर
दूसरे मैच में कलावती सुपर किंग्स की पूरी टीम 21.5 ओवर में 121 रन पर सिमट गई।

टीम से राहुल सिंह ने सर्वा​धिक 32 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राम सिंह व नवनीत सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में ब्लू वॉरियर्स ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाए।जीत में त्रिभुवन दी​क्षित ने 62 बनाए, तो गेंदबाजी में गुरमीत ने एक विकेट झटका। प्लेयर
ऑफ द मैच त्रिभुवन दी​क्षित बने। कानपुर साउथ मैदान पर तीसरे मैच में बीसीए लीजेंड ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन बनाए। टीम से स्वर टंडन ने 66 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रवि सोनकर ने तीन व विकास शर्मा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 29.1
ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीता। जीत में आयुष ने 82 रन बनाए, तो गेंदबाजी में राज सिंह ने दो विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच आयुष पाठक बने। सप्रू मैदान पर
चौथे मैच में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 30 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाए। टीम से आशीष यादव ने 116 रन की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाश ने दो विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करते हुए डैम चार्जेज ने 26.4 ओवर में चार विकेट पर 218 रन बनाकर मैच
अपने नाम किया। जीत में प्रमोद पाटिल ने 75 रन बनाए, तो गेंदबाजी में करमेंद्र ने दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच प्रमोद पाटिल को चुना गया।

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...