Kanpur । सीईएसई नार्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में हुआ। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और बिशप बेस्टकॉट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में 14, 17 व 19 के मुकाबले खेले गए। पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों विद्यालय कि प्रधानाचार्या निर्मला जोसफ औरनैंसी ए कच्छप ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, विजय त्रिपाठी, रवि प्रताप, सत्येंद्र सिंह, ऋषिकेश, आनंद उपाध्याय आदि विद्यालयों के टीचर मौजूद रहे। बालिका वर्ग के मुकाबले 12 जुलाई को सुबह आठ बजे से खेले जाएंगे।
आज के परिणाम—अंडर-14 वर्ग में कार्तिक शुक्ला (केडीएमए) ने अर्णव ओबेरॉय (सेठ आनंदराम जयपुरिया) को 15-11, 15-13 से पराजित कर विजेता बने।
अंडर 17 आयु वर्ग में ऋषिराज तिवारी (केडीएमए) ने अपने विद्यालय के तुषार को 12-9, 15-12 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
अंडर-19 आयु वर्ग में हन्नान अली(केडीएमए) ने आर्यावर्धन सिंह (शिलिंग हाऊस) को 15-5,14-15,15-7 से हराकर बने।