Kanpur ।कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने शहीद वीरों के नाम वृक्षारोपण कर उन्हें नमन किया।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी,उत्तर के द्वारा देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सन् 1962, 1965, 1971, कारगिल युद्ध एवं अन्य सैन्य अभियानों में शहीद हुए कानपुर महानगर के 31 वीर सैनिकों के नाम पर कारगिल पार्क मोतीझील में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए। वृक्षों में सिंदूर, अशोक, आम, कनेर जैसे पौधे शामिल थे, जो इन अमर शहीदों की याद में सदैव हरे-भरे रहेंगे।
शहीद स्मारक स्थल पर एक विशाल कैंडल जलाकर वीर सपूतों को नमन किया गया। तत्पश्चात पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल अध्यक्ष अनिल दीक्षित विधायक नीलिमा कटियार ने शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीरों को नमन किया।कार्यक्रम के दौरान सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मानित करते हुए 14 पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण कर पटका पहना कर और उनपर पुष्पवर्षा कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मानित वीरों में आलोक नारायण, रामेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, बलवान सिंह, गौरव पाल, अखिलेश कुमार आदि प्रमुख रहे।57 वीर शहीदों में प्रमुख रूप से मेजर सलमान अहमद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया लांस नायक रघुवीर सिंह कैप्टन आयुष यादव लेफ्टिनेंट कर्नल विकास सूद संदीप चौहान, राजकुमार तिवारी आदि।
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा “आज हम उन अमर बलिदानियों को नमन कर रहे हैं जिनके कारण हम भारतवासी गर्व से सिर उठाकर जी रहे हैं। उनका बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि “देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भुलाया नहीं जा सकता। उनका नाम, उनकी स्मृति और उनके लिए हमारा सम्मान हमेशा अमर रहेगा।
कार्यक्रम में अनूप अवस्थी ,अनुराग शर्मा ,पार्षद पवन गुप्ता,अवधेश सोनकर,जनमेजय सिंह कार्यक्रम संयोजक विनय पटेल,दिनेश मौर्या,शिवांग मिश्रा सीमा एम बी ए प्रमोद विश्वकर्मा,आकाश शुक्ला,रामलखन रावत, जगदीश तिवारी जीतू कश्यप,आरती त्रिपाठी,गोविंद शुक्ला विवेक शर्मा गौरव पांडे,अश्वनी गौतम,अभिमन्यु सक्सेना,प्रशांत त्रिपाठी सुनील जायसवाल,नवाब सिंह शिव बोधन मिश्रा, भानु प्रताप सिंह,रमिंदर सिंह, मोनेंदर राजपूत पूनम कंवर रामकुमार सिंह अशोक दुबे,नीरज गुप्ता,अक्षय द्विवेदी गुरु नारायण गुप्ता,ऋचा सक्सेना, संजय श्रीवास्तव भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।