Kanpur । पं.दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया। इसमें ग्रीनपार्क रेड-ए ने ग्रीनपार्क ब्लू को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

ग्रीनपार्क ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाए।टीम से रुद्र ने 33 व सुधांशु ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में करन सिंह यादव ने चार, नीरज कुमार ने दो,मयंक पाल व हर्षवर्धन ने एक-एक को आउट किया। जवाब में ग्रीनपार्क रेड ए ने
17.5 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

जीत में तनीष राठौर ने 51 रन व अंकेश यादव ने नाबाद 34 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रुद्र ने दो और रामजी यादव ने एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच करन सिंह यादव को चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका लकी यादव, सूरज प्रजापति व स्कोरर तौफीक खान रहे। यह जानकारी उपक्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क अमित पाल ने दी।