Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : करन शर्मा के हाथों यूपी रणजी की कमान

Kanpur : करन शर्मा के हाथों यूपी रणजी की कमान

रिंकू सिंह समेत दिग्गजों से सजी टीम 15 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ उतरेगी ग्रीनपार्क में
Kanpur । काशी रुद्रास को यूपी टी-20 लीग का दूसरी बार खिताब दिलाने वाले करन शर्मा पर भरोसा जताते हुए उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने इस बार उन्हें रणजी ट्रॉफी की कमान सौंपी है। एलीट ग्रुप ए में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ग्रीनपार्क में 15 अक्टूबर से उतरने जा रही उत्तर प्रदेश रणजी टीम की घोषणा शुक्रवार को यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने की।
इस टीम में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह के अलावा उपकप्तान आर्यन जुयाल, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, आराध्या यादव, प्रशांत वीर, शिवम मावी, विप्रज निगम जैसे खिलाड़ी किसी भी मैच का रुख बदलने की काबलियत रखते हैं। वर्ष 2006 में एकमात्र बार रणजी खिताब जीत सकी उप्र टीम एक दशक से भी अधिक समय बाद अपने घरेलू कोच के साथ उतरने जा रही है। यूपीसीए ने इस बार अपने पूर्व क्रिकेटर अरविंद कपूर को मुख्य कोच तथा मो. आमिर का सहायक कोच बनाया है।
साथ ही दो राउंड में खेले जाने वाली रणजी प्रतियोगिता के पहले चरण में पांच में तीन मैच उप्र को अपने होम ग्राउंड में खेलने हैं। यह तीनों मैच ग्रीन पार्क में होंगे। जिसमें 15 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के अलावा 25 अक्टूबर से उड़ीसा और 8 नवंबर को नागालैंड से मैच शामिल है। उप्र के ग्रुप में गत चैम्पियन विदर्भ की टीम भी शामिल है, जिसने इसी सप्ताह शेष भारत को हराकर ईरानी ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया है।
लिहाजा टीम का सबसे पहला कदम नॉकआउट में जगह बनाने पर होगा। टीम सोमवार से ग्रीनपार्क में लगातार कड़ा अभ्यास करने में जुटी है। आज जारी 17 सदस्यीय टीम के अलावा छह नेट गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है।
उप्र टीम रणजी टीमः करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, प्रशांत वीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आकिब खान, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, आदित्य शर्मा। नेट गेंदबाजः विनीत पवार, जीशान अंसारी, जसमेर धनकर, नदीम, करन चौधरी, रोहित द्विवेदी।
रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम का कार्यक्रम
यूपी बनाम आंध्र प्रदेश, 15 अक्टूबर, ग्रीन पार्क
यूपी बनाम उड़ीसा, 25 अक्टूबर, ग्रीन पार्क
बड़ौदा बनाम यूपी, 1 नवम्बर, वदोदरा
यूपी बनाम नागालैंड, 8 नवम्बर, ग्रीन पार्क
तमिलनाडू बनाम यूपी, 16 नवम्बर, कोयम्बटूर
यूपी बनाम झारखंड, 22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ बनाम यूपी, 29 जनवरी, नागपुर
यूपी-आंध्र मैच में वी नारायन्नकुट्टी होंगे मैच रैफरी
कानपुर। देश की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15अक्टूबर से होने जा रही है। उत्तर प्रदेश अपना पहला मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में वी नारायन्नकुट्टी मैच रैफरी की भूमिका में नजर आयेंगे वहीं फील्ड अंपायर के तौर पर वीरेंद्र शर्मा और पराशर जोशी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...