Kanpur: देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) का आगाज दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले बुधवार को केपीएल का शुभाकंर और थीम सॉंग लॉंच किया गया।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जहां सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का कैंप निजी ग्राउंड में लगाना शुरू कर दिया है वहीं आज कपिका को केपीएल का मैस्कॉट (शुभांकर) बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रचार हेतु कपिका के डमी को शहर के सभी प्रमुख स्थानों में खड़ा किया जायेगा। केपीएल द्वारा जारी कपिका एक छोटे वानर का रूप है। जो किट पहनकर हैलमेट बांधे बल्ला पकड़े नजर आ रहा है।
इसके अलावा डा. कपूर ने बताया कि केपीएल का आफीशियली थीम सॉंग भी लॉंच कर दिया है। जो खेलेगा कानपुर देखेगा इंडिया थीम पर बेस है। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को सभी खिलाड़ियों से कांट्रेक्ट साइन कराया जायेगा। यह कार्यक्रम केडीएमए वर्ल्ड स्कूल में रखा गया है। इसके अलावा 15 फरवरी से ग्रीनपार्क में केपीएल की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया जायेगा।