Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में मेजबान कानपुर, सुल्तानपुर, झांसी और सिद्धार्थ नगर ने जीत दर्ज की।
इससे पहले ग्रीनपार्क में प्रतियोगिता का शुभारम्भ सासंद रमेश अवस्थी ने किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज, झांसी, वाराणसी, अय़ोध्या, सुल्तानपुर, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, कानपुर व उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें प्रतिभाग कर रही है। दिन का पहला मैच कानपुर और चित्रकूट के मध्य खेला गया, जिसमें कानपुर ने 2-0 से जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में सुल्तानपुर ने वाराणसी को 2-0 से, झांसी ने चित्रकूट को 2-0 से और सिद्धार्थ नगर ने अयोध्या को 2-0 से पराजित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार यादव, सुनील कुमार तिवारी, अमित पाल, टीपी सिंह, धीरेंद्र सचान, स्टेनली ब्राउन, सुरभित सिंह सेंगर, अभिसारिका यादव आदि मौजूद रहे।