Monday, December 23, 2024
HomeKanpur NewsKanpur: क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में कानपुर के कर्तव्य ने चौथा पुरस्कार जीता

Kanpur: क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में कानपुर के कर्तव्य ने चौथा पुरस्कार जीता

Share

Kanpur: अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में देशभर से शामिल प्रतिभागियों में कानपुर के कर्तव्य कटियार ने चौथा पुरस्कार हासिल करके शहर का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत के पार्थ प्रजापत ने पचास में से पचास अंक हासिल करके परीक्षा में टॉप किया। जिसके लिए उन्हें एक लाख रुपए का ईनाम मिला। दक्षिण बिहार के 20 वर्षीय अभिषेक एवं सौराष्ट्र प्रांत के 21 साल के देव करेलिआ ने क्रमशः 49-49 सवालों का सही जवाब देकर दूसरे स्थान हासिल किया। उन्हें पचास-पचास हजार रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। कानपुर के कर्तव्य ने 47 सवालों का सही जवाब देते हुए चौथा स्थान हासिल किया। जिसके लिए उन्हें ग्यारह हजार का पुरस्कार मिला।

#Kanpur:

जैन वर्ल्ड माती में पढ़ने वाले 13 वर्षीय कर्तव्य कटियार के पिता विजय कटियार और मां प्रगति कटियार ने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उसका हौसला बढ़ाते हुए कहा, और मेहनत करो, आगामी साल में प्रथम स्थान हासिल करो। वहीं क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक रजत आदित्य दीक्षित,प्रांत मंत्री नीतू कटियार, कानपुर प्रांत क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख अशोक सिंह आदि ने कर्तव्य को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR