Kanpur । मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई। इसमें कानपुर के अनूप और राजेश का शानदार प्रदर्शन किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में कार्यरत अनूप कुमार अग्निहोत्री ने पोल वॉल्ट स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के एथलीट को पछाड़ चौथा स्थान हासिल किया।
इस प्रतिष्ठित एशियाई प्रतियोगिता में 21 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें अनूप उत्तर प्रदेश से पोल वॉल्ट में भाग लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। वहीं, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के खिलाड़ी राजेश सिंह ने चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 33.79 मीटर का थ्रो कर इराक के खिलाड़ी को पीछे छोड़ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के कमांडिंग इंचार्ज प्रमोद कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय सिंह, आनंद शाह और राष्ट्रीय मास्टर एथलीट हर्षित शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


