Friday, July 18, 2025
HomeखेलKanpur : कानपुर यूथ ओलंपिक : पावरलिफ्टिंग में ओवरआल पं.दीनदयाल उपाध्याय सनातन...

Kanpur : कानपुर यूथ ओलंपिक : पावरलिफ्टिंग में ओवरआल पं.दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय बना विजेता

बास्केटबाल में कल पूर्णचंद्र और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, मैच डीपीएस आजाद नगर और केवी आईआईटी के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
Kanpur। कानपुर यूथ ओलंपिक के सीजन-3 में बुधवार को पावरलिफ्टिंग, बास्केटबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पावरलिफ्टिंग में ओवरआल पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय विजेता बना। दूसरे स्थान पर गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल और तीसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल रहा। वहीं, बास्केटबाल में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पूर्णचंद्र और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर के बीच खेला जाएगा।
#kanpur
दूसरा सेमीफाइनल मैच डीपीएस आजाद नगर और केवी आईआईटी के बीच खेला जाएगा। कबड्डी के लीग मुकाबले ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए। सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में हुआ पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 138 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग के 43 किलो भारवर्ग में यशी यादव प्रथम, अदिति वर्मा द्वितीय व तनु कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं।
#kanpur
47 किलो भारवर्ग में श्रेया गौर पहले, अंशी मौर्य दूसरे व प्रियांशी निषाद तीसरे स्थान पर रहीं। 52 किलो भारवर्ग में रिया रावत प्रथम, प्रियंका राजपूत द्वितीय व नैंसी कटियार तृतीय स्थान पर रहीं। 57 किलो भारवर्ग में सिया यादव प्रथम, प्रदक्षिणा सिंह द्वितीय व भूमि यादव तृतीय स्थान पर रहीं। 63 किलो भारवर्ग में शिवानी वर्मा प्रथम, गौरी कश्यप द्वितीय व आरोही कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं। 72 किलो भारवर्ग में जिया सिंह पहले, आराध्या कटियार दूसरे व वैश्यावी मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। 84 किलो भारवर्ग में मेघा सुरा प्रथम, कीर्ति त्रिपाठी द्वितीय व जागृति तृतीय स्थान पर रही।
#kanpur
84 किलो से अधिक भारवर्ग में कृतिका मिश्रा प्रथम, स्वस्तिका दीक्षित द्वितीय व नव्या शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग के 53 किलो भारवर्ग में अंश शुक्ला प्रथम, यश द्वितीय व तेजस शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 59 किलो भारवर्ग में दानिश खान पहले, रौनक दूसरे व आदेश तीसरे स्थान पर रहे। 66 किलो भारवर्ग में मीत कटियार प्रथम, अमन द्वितीय व अमन यादव तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलो भारवर्ग में आदर्श गौतम प्रथम, तनवीर खान द्वितीय व शौर्य वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
83 किलो भारवर्ग में अक्षत निगम प्रथम, अविरल द्वितीय व पार्थ गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। 93 किलो भारवर्ग में पीयूष सिंह प्रथम, अक्षत गौतम द्वितीय व आदि वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 105 किलो भारवर्ग में रजत यादव प्रथम, सिद्धार्थ गुप्ता द्वितीय व धीरू सिंह परिहार तृतीय स्थान पर रहे। 120 किलो भारवर्ग में मयंक गुप्ता पहले, दिव्यांशु दूसरे व श्रेयांश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सुमन चंदोला, प्रो. नीरू टंडन, डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, सौरभ गौर, आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कल्याणपुर स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 14 स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया। लीग के बाद क्वार्टर फाइनल में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर ने सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर को 17-04 से, पूर्णचंद्र ने भगवंती एजुकेशन सेंटर को 45-08 से, डीपीएस आजाद नगर ने स्कॉलर मिशन को 25-20 से, केवी आईआईटी ने वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर को 26-22 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...