Kanpur। कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के सीजन-3 में सोमवार को साइकिलिंग और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पं.दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल की टीम विजेता बनी। वहीं,साइकिलिंग के इंडीविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट के कक्षा एक से आठ वर्ग में बीएनएसडी इंटर कॉलेज के राजवीर और कक्षा 9 से 12 वर्ग में ऋषभ चैम्पियन बने।

कानपुर यूथ ओलंपिक के तहत सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में साइकिलिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ। शुभारंभ आरएसओ भानू प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक के इंडीविजुअल टाइम ट्रायल के कक्षा एक से आठ वर्ग में सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल के आयुष्मान द्वितीय व बीएनएसडी इंटर कॉलेज के प्रेम बाबू तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 9 से 12 वर्ग में गिरजा स्मारक के मोहम्मद फैज द्वितीय व बीएनएसडी इंटर कॉलेज के तनिष्क तृतीय स्थान पर रहे। बालिका के कक्षा एक से आठ वर्ग में कानपुर विद्या मंदिर की खुशी प्रथम, विजया स्कूल की आरती द्वितीय व कानपुर विद्या मंदिर की श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9 से 12 वर्ग में एसवीएम इंटर कॉलेज की कीर्ति शुक्ला विजेता बनी।

वहीं, वॉलीबाल प्रतियोगिता में 12 स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया। पहले सेमी फाइनल मैच में डीपीएस आजाद नगर ने एक्मे स्कूल को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल रहा। वहीं, बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मयंक सिंह और सुयश यादव को दिया गया। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राकेश राम त्रिपाठी, रजत आदित्य दीक्षित, आरके गुप्ता, नरेश चौधरी, साधना मिश्रा, अजय मिश्रा, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।