Kanpur । कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वावधान में यूथ ओलंपिक गेम्स सीजन-3 के तहत शनिवार को लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स,हैंडबॉल, फुटसल, नानचाक की प्रतियोगिताएं हुई।सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग मैदान पर हुई।जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।आजादनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में लॉन टेनिस और बिलियर्ड्स का आयोजन हुआ।

लॉन टेनिस में ओवरऑल चैंपियन डीपीएस आजादनगर रहा। बालक कक्षा 7 से 9 वर्ग में जीडी गोयनका के त्रिनाभ चोपड़ा ने स्वर्ण,डीपीएस आजादनगर के अथर्व खन्ना ने रजत व सहजवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।तो बालिका वर्ग में जीडी गोयनका की सोफिया बंसल ने स्वर्ण,डीपीएस आजादनगर की आराध्या विश्नोई ने रजत व शानवी जैन ने कांस्य पदक जीता।बालक कक्षा 4 से 6 वर्ग में डीपीएस आजादनगर के सोहम अग्रवाल ने स्वर्ण, सौमिल अग्रहरि ने रजत और मंटोरा पब्लिक स्कूल के अथर्व पाठक ने कांस्य पदक जीता।तो बालिका वर्ग में डीपीएस आजादनगर की नायसा जैन ने स्वर्ण, आराध्या राजपूत ने रजत और वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल की त्रिशा गौतम ने कांस्य पदक जीता।

बिलियर्ड्स के परिणाम-बालक कक्षा 10 से 12 वर्ग में वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के एमडी रेहान ने स्वर्ण, डीपीएस आजाद नगर के श्रेष्ठ अग्रवाल व डीपीएस बर्रा के शौएब खान ने कांस्य पदक जीता। बालिका कक्षा 6 से 12 वर्ग में डीपीएस आजादनगर की शताक्षी श्रीवास्तव ने स्वर्ण,प्रियांशी वर्मा ने रजत और वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल की अदिति राज ने कांस्य पदक जीता।

बालक कक्षा 7 से 9 वर्ग में डीपीएस आजादनगर के विहान ने स्वर्ण,देवांग ने रजत और अराध्य ने कांस्य पदक जीता। सभी विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।रतनलालनगर स्थित रोज बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नानचाक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कपूर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में कोऑपरेटिव इस्टेट शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल विजेता,रोज बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपविजेता और कामता गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल तृतीय रहा।वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन खलासी लाइन स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल में हुआ। इसके बालक वर्ग में जीडी गोयनका स्कूल विजेता व डीपीएस आजादनगर उपविजेता बना,तो बालिका वर्ग में केडीएमए स्कूल विजेता और सेठ एमआर जयपुरिया रूमा उपविजेता रहा।
फुटसल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीडी गोयनका स्कूल विजेता और डीपीएस आजादनगर उपविजेता रहा। तो बालिका वर्ग में केडीएमए स्कूल विजेता और सेठ एमआर जयपुरिया रूमा उपविजेता रहा।सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई।जिसमें 12 स्कूलों ने हिस्सा लिया। इसमें केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर विजेता, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल उपविजेता बना।विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।