Kanpur । गोरखपुर में होने वाली सीनियर स्टेट समन्वय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कानपुर कुश्ती टीम की घोषणा रविवार को हुई। इसमें खिलाड़ियों को राजनारायण खेल संस्थान में रिटायर्ड सैन्य अधिकारी पीके सिंह ने किट बांटी।
इस मौके पर कैप्टन विपिन कुमार, राधाकृष्ण, वारंट ऑफिसर एके त्रिवेदी, एसबी सिंह, सूबेदार अमित कुमार, हाकिम सिंह, एसके मिश्रा आदि शामिल रहे। यह जानकारी कोच रामसजन यादव ने दी।चयनित खिलाड़ी–फ्री स्टाइल वर्ग के लिए प्रदीप सिंह,शौर्य शर्मा,इरशाद,अंकित यादव,दीपक यादव, अश्विनी कुमार,इंद्रजीत, युवराज, प्रियांशु, नारायण दीक्षित शामिल हैं, तो टीम मैनेजर राम सजन यादव हैं।
ग्रीकोरोमन वर्ग के लिए शिवचंद्र यादव, आकाश सिंह, राधेश्याम यादव,अजय यादव, अकुल दुबे,कृष्णदेव पाण्डेय,अभिषेक तिवारी,जाहिद हाशमी, अवनीश यादव,अनिरूद्ध सिंह शामिल हैं। टीम मैनेजर अभय कुमार सिंह है।