Kanpur । मुजफ्फरनगर स्थित बुढ़ाना स्टेडियम में 19 से 21 मई तक सबजूनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप होगी। इसके लिए शनिवार को कानपुर टीम की घोषणा हुई। यह जानकारी ग्रीनपार्क के कुश्ती कोच राम सजन यादव ने दी। उन्होंने बताया कि टीम शनिवार को प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई।

चयनित टीम—पुरुष अंडर-17 फ्री स्टाइल 41 से 45 किग्रा. भार वर्ग में चंद्रविजय,48किग्रा. भार वर्ग में साहिल राजपूत, 51किग्रा. भार वर्ग में साहनी यादव, 60किग्रा.भार वर्ग में सूर्या, 65किग्रा. भार वर्ग में शिवधर, 71 किग्रा. भार वर्ग में अंकित,80किग्रा.भार वर्ग में अश्वनी, 92किग्रा. भार वर्ग में युवराज बजाज, 110किग्रा. भार वर्ग में लक्ष्मी नारायण द्विवेदी शामि रहे। पुरुष अंडर-17 ग्रीको रोमन 55 किग्रा.भार वर्ग में शिव चंद्र, 60 किग्रा. भार वर्ग में दिव्यांश गौतम, 65किग्रा. भार वर्ग में आदर्श कुमार, 71किग्रा. भार वर्ग में किशन यादव, 92 किग्रा. भार वर्ग में अमित कुमार शामिल हैं।
तो महिला अंडर-17 के 49 किग्रा.भार वर्ग में में स्वाति, 53 किग्रा. भार वर्ग में स्नेहा पाण्डेय पदक के लिए अपना दमखम दिखाएंगी।