Kanpur । बंग्लुरु के ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल में 23 से 26 सितंबर तक सीआईएससीई नेशनल शतरंज चैंपियनशिप हो रही है। इसमें कानपुर सीआईएससीई की टीम भी प्रतिभाग कर रही है।
कानपुर से चयनित खिलाड़ी—अनन्या श्रीवास्तव, ख्याति शाह, अनन्या मिश्रा, अनन्या अवस्थी, समृद्धि वर्मा, अंकिता त्रिवेदी, अनुश्री टंडन, हिमानी शाह, प्रशांत द्विवेदी, ओजस सिन्हा, अभिनव स्वरूप शामिल हैं। टीम कोच आलोक गुप्ता, टीम मैनेजर मीना त्रिपाठी को बनाया गया है।