Kanpur । प्रयागराज के स्पोर्टस स्टेडियम में 27 से 29 जुलाई तक राज्य स्तरीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को कानपुर टीम का चयन ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया गया। टीम का चयन सविता सिंह, पूनम पाल व सुचिता सिंह के द्वारा किया गया। यह जानकारी साधना मिश्रा ने दी।
चयनित टीमः अनन्या, आस्था, शिल्पी, दिव्या, अनन्या, सृष्टि, निष्ठा, प्रभा, यशी, अदिति, आराध्या, पलक। कोचः सबा बानो।