Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्याम बाबा
इलेवन ने एस्पिरिस इलेवन को 50 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जेहरा कंस्ट्रक्शन इलेवन ने इलेवन कैपटीन को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।
मंटोरा मैदान पर खेले गए पहले मैच में श्याम बाबा इलेवन ने 17 ओवर में छह विकेट पर 137 रन
बनाए। टीम से आदर्श शुक्ला ने 41, शुभम गुप्ता ने 31 व सचिन रावत ने 24 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में पीयूष मिश्रा व फैज अली ने दो-दो, दिव्यांश यादव व रिषभ उत्तम ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस्पिरिस इलेवन की पूरी टीम 17
ओवर में नौ विकेट पर 89 रन ही बना सकी। टीम से अविरल शुक्ला ने 39 व विश्वास त्रिपाठी ने 18 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में ईशान मिश्रा ने चार, शुभम गुप्ता ने तीन, सुरेंद्र कुमार व केतन सोनकर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
प्लेयर ऑफ द मैच ईशान मिश्रा को चुना गया। मंटोरा मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में जेहरा कंस्ट्रक्शन इलेवन की पूरी टीम 17.5 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। टीम से अभिषेक यादव ने 27 व सार्थक लोहिया ने
26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यशवर्धन सिंह ने चार, जहीरउद्दीन ने तीन, चारू सोनकर,अदविक दुबे व अमन राजपूत ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन कैपटीन की टीम ने 17.5 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अमन ने 28, सुधीर सिंह ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मीशम अब्बास, हिमांशु ने तीन-तीन, अमन सिंह ने दो विकेट
झटके। मीशम अब्बास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


