Sunday, August 17, 2025
HomeखेलKanpur : कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) का दो अक्टूबर से आगाज

Kanpur : कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) का दो अक्टूबर से आगाज

Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) का 20वां सीजन दो अक्टूबर से आयोजित होगा। इसमें 20 टीमों के बीच 30-30 ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे। नए सीजन के लिए रविवार को टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण रोका बैंक्वेट हाल में हुआ। इस दौरान कैप्टन मीट का भी आयोजन किया गया।

 

केएसपीएल के आयोजक अमित जायसवाल काका ने बताया कि कार्पोरेट टूर्नामेंट की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। ग्लोबल कप के नाम से होने वाली ट्राफी में 30-30 ओवर के मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले रंगीन जर्सी में खेले जाएंगे। लीग में हर टीम को 15 मैच मिलेंगे। इसके साथ ही एक एलीमिनेटर, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 35 हजार, उपविजेता टीम को 25 हजार की धनराशि ट्राफी के साथ प्रदान की जाएगी।

 

केएसपीएल की प्रत्येक टीम में लगभग 20 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 35 वर्ष से अधिक आयु के नौ और 30 वर्ष से कम आयु के दो खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे। कैप्टन मीट में डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. विनीत रस्तोगी, गोपाल सिंह, अंकुर तिवारी, अनूप जायसवाल, राजीव भाटिया, आरिफ अहमद, शहनवाज हुसैन, अभिषेक कुमार, अमित शुक्ला, दीपक, पंकज आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...