Kanpur ।ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की आयोजित कैटेगरी 1 नेशनल फुटबॉल रेफरी कि परीक्षा 7 जुलाई को ग्वालियर स्थित एलएनआईपीई में हुई। जिसमें देश भर से चुनिंदा फुटबॉल रेफरीज़ ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के देबूजीत सिंह यादव ने हिस्सा लिया। वह उत्तर प्रदेश से इकलौते प्रतिभागी हैं।
जिन्होंने का फिटनेस परीक्षा पास की। देबूजीत की उपलब्धि से कानपुर फुटबॉल जगत में उत्साह है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद शाहिद और कानपुर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कानपुर फुटबॉल संघ के सचिव ने बताया कैटेगरी 1 रेफरी बनना आसान नहीं होता। इसमें अत्यधिक फिजिकल फिटनेस, खेल की बारीक समझ, और तेज निर्णय क्षमता की आवश्यकता होती है। देबूजीत ने इन सभी मानकों पर खरे उतरते हुए यह परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। वह अब देश के प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंटों में कैटेगरी 1 रेफरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकेंगे।