Kanpur ।ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष चैंपियन 7 से 11 अक्तूबर तक ग्रेटर नोएडा गलगोटिया यूनिवर्सिटी में हो रही है। इसमें उत्तर भारत की कुल 64 यूनिवसिर्टी भाग ले रही हैं।
टीम के कोच संजय यादव, विभागाध्यक्ष (शारीरिक शिक्षा विभाग), बंसी डिग्री कॉलेज, कानपुर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को अपने पहले मैच में सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के विरुद्ध जीत लिया है।उन्नाव के कृष्णा का कबड्डी टीम में चयन उन्नाव के युवा कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण प्रताप सिंह का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की 14 सदस्यीय कबड्डी टीम में हुआ है।
कृष्ण प्रताप सिंह के चयन जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, जिला कबड्डी एसोसिएशन उन्नाव के चेयरमैन आरडी पॉल (पूर्व क्रीड़ा अधिकारी), अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशील सांवरिया, मंजू मूर्ति, कोषाध्यक्ष सोम गुप्ता, संयुक्त सचिव कपिल पांडेय, प्रीति गुप्ता, प्रणिता पांडेय, उत्कर्ष बाजपेयी, दिलीप यादव ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।