Kanpur: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित होगी।
उक्त प्रतियोगिता के लिए कानपुर जिला व मंडल टीम का चयन 22 जनवरी को राज नारायण खेल विकास संस्थान, लाल्हेपुर, उदयपुर कानपुर में आयोजित किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी आयु व निवास सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र के साथ कोच राम सजन यादव से मो.न. 7376320146 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल वर्ग में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा. भार वर्ग में तथा ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 भार वर्ग में कुश्ती होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार द्वारा दी गयी।