Kanpur । लखीमपुर खीरी में 12 से 14 सितंबर तक जेसीआई राज्य स्तरीय महिला व पुरुष सब-जूनियर, जूनियर,सीनियर,मास्टर वर्ग पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप हुई। इसमें कानपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही,टीम ने ओपन बेंच प्रेस और ओपन डेडलिफ्ट प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान हासिल किया।
पदक विजेता खिलाड़ी में नीरज कुमार,अमित वाजपेई, अशोक मौर्य, पीयूष राजपूत ने स्वर्ण पदक जीता।
तो प्रखर सिंह बघेल,मनीष,मयंक गुप्ता ने रजत पदक और सुधांशु आर्य,प्रियांशु पाठक,दिनेश सिंह,अंकित शर्मा,श्रेयांश सिंह,मेराज अहमद,दिव्यांश गुप्ता,रजत जायसवाल,अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा,सौरभ गौर,अनिल कुशवाह, राहुल तिवारी,कोच अनमोल पांडे आदि मौजूद रहे।