Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 वेटरंस क्रिकेट लीग में कानपुर पैंथर्स ने ग्लेमार्गन इलेवन को पांच विकेट से मात दी। एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ग्लेमार्गन इलेवन की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाए। टीम से मो. उमर ने 49 रन, अली शमशाद ने 36 व फैसल अनवर ने 35 रन बनाए, तो गेंदबाजी में विकास अग्निहोत्री ने दो, धर्मेंद्र यादव व विक्रम ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में कानपुर पैंथर्स ने 15.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीता। जीत में दीपक कुमार ने नाबाद 42 रन, पुष्कर ने 37 व पारस ने 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नदीम नजीर ने तीन, मो. उमर, मो. अतीक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच विकास अग्निहोत्री को चुना गया।