Kanpur। खेल निदेशालय उप्र की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता एक से आठ अगस्त तक वाराणसी में होगी। इसमें कानपुर मंडल बालिका टीम भी हिस्सा लेगी।जिसके लिए टीम का जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ।
इसमें विभिन्न जिलों से आई खिलाड़ियों की प्रतिभा को मैच के माध्यम से चयनकत्र्ताओं अजीत सिंह, अमित कुमार व आनंद शर्मा ने परखा। चयनित कानपुर मंडल टीम—अनन्या, यशी पाल, सौम्या पाल, अनुष्का सिंह, आराध्या यादव, वैभवी अग्रवाल, दीक्षा यादव, शिवांश द्विवेदी, ललिता देवी, काव्या शुक्ला, ललिता, उन्नति विश्वकर्मा, रुचि झा, प्रिया नट, मेघा दुबे, मानसी शामिल हैं। टीम मैनेजर आराधना जैसवाल और टीम कोच अमित कुमार हैं।