Kanpur । सीनियर स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब कानपुर की टीम ने वाराणसी को पराजित कर अपने नाम कर लिया है। गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कानपुर ने वाराणसी को 3-0 से शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में प्रदेश की 18 टीमों के बीच कानपुर ने अजेय प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर, विध्यांचल व सेमीफाइनल में लखनऊ को पराजित कर चैंपियनशिप हासिल की।
कानपुर व वाराणसी के बीच फाइनल मुकाबले में पहले हाफ तक मुकाबला गोल रहित रहा। कानपुर व वाराणसी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एक-दूसरे को गोल पोस्ट पर कई बार प्रहार किए। गोल कीपर की सतर्कता और मजबूत डिफेंस के चलते पहला हाफ बिना गोल के खत्म हुआ।
हालांकि दूसरे हाफ में 50वें मिनट में स्ट्राइकर आशुतोष ने हेडर से गोल कर को 1-0 की बढ़त दिलाई। 70 वें मिनट में विहान और 76वें मिनट में प्रथम सिंह ने शानदार गोल कर कानपुर को ट्राफी दिलाई।
विजेता टीम कानपुर को उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद व कानपुर फुटबाल संघ के सचिव अजित सिंह ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सत्येंद्र यादव व मैन आफ द मैच गोल कीपर शुभ्रांशु को भी शानदार खेल के लिए सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में अमृतसर में हुई नेशनल सब जूनियर फुटबाल में शामिल रहे शहर के खिलाड़ी नवजोत सिंह को भी उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।


