सिरसा,पंजाब,जालंधर,दिल्ली ने भी जीते मुकाबले
Kanpur । छत्रपति शाहूजी महाराज के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से नार्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इसमें आठ मुकाबले खेले गए।तीसरे दिन मैचों का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.श्रवण कुमार यादव,सहायक आचार्य डॉ.आशीष कटियार,सहायक आचार्य अभिषेक मिश्रा,सहायक आचार्य सौरभ तिवारी,राहुल दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस मौके पर गोविन्दा कुमार,मोहित तिवारी,अश्विनी मिश्रा,प्रभात कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
आज से परिणाम-पहले मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा को 18 अंक से पराजित किया। दूसरे मैच में सीडीएलयू सिरसा ने डॉ. आरएमएल यूनिवर्सिटी फैजाबाद को 6 अंक से मात दी। पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ने प्रो.राजेंद्र सिंह रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 24 अंक से हराया। चौथे मैच में डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हरियाणा को 28 अंक से धूल चटाई। पांचवें मैच में सीडीएलयू सिरसा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र को 4 अंक से पराजित किया।
छठवें मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ने डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर को 24 अंक से हराया। सातवें मैच में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को कांटे के मुकाबले में 5 अंक से मात दी।आठवें मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने यूनिवर्सिटी ऑफ चंडीगढ़ को 11 अंक से पराजित किया।