Kanpur । मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को स्व. कमल प्रभा द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट फूलबाग स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान में हुआ। कड़े मुकाबले में कानपुर सिटी जूनियर हाईस्कूल ने कम्पोजिट विद्यालय सवाई सिंह का हाता को पराजित कर टूर्नामेंट का पहला संस्करण अपने नाम किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने किया। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के प्रांत संघचालक भवानी भीख ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रत्याशी आर्यनगर-सीसामऊ विधानसभा सुरेश अवस्थी ने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, ‘मैन ऑफ द मैच’, ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन विभोर द्विवेदी और कुमुद द्विवेदी ने किया। मैच की कमेंट्री विक्रम अवस्थी और अर्पित शुक्ला ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फुरकान अली, अनुज गुप्ता, गोपाल वर्मा, अंकित गुप्ता, आशुतोष तिवारी, विपिन दीक्षित, शिब्रत श्रीवास्तव, शेषकमल मिश्रा, जितेंद्र त्रिवेदी, आयुष सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।