Saturday, November 15, 2025
Homeखेलkanpur : कानपुर ने हरदोई को 197 रनों से हराया, बरेली-उन्नाव-अमरोहा की...

kanpur : कानपुर ने हरदोई को 197 रनों से हराया, बरेली-उन्नाव-अमरोहा की भी जीत

 

Kanpur। डॉ. गौरहरि सिंहानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत रविवार को चार मैच हुए। इसमें कानपुर नगर, बरेली, उन्नाव और अमरोहा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। द स्पोर्ट्स हब मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान कानपुर टीम ने हरदोई को एकतरफा मुकाबले में 197 रनों से पराजित किया।

#kanpurपहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 20 ओवर में 233 रन बनाए। जय वालेशा ने 77 रन बनाए, गेंदबाजी में रितेश पाल ने 2 विकेट लिए। जवाब में हरदोई की टीम कानपुर के गेंदबाजों के सामने 11.2 ओवर में 36 रन पर सिमट गई। कानपुर से विकास भारती ने 5, शैलेन्द्र शुक्ला ने 2 विकेट अपने नाम किए। दूसरे मैच बरेली मैदान पर खेला गया, इसमें बरेली ने लखीमपुर को 162 रनों से मात दी।

#kanpurबरेली की टीम ने 20 ओवर में 239 रन बनाए, जिसमें राहुल ने 63 और अनुज शर्मा ने 45 रन जोड़े। गेंदबाजी में विराट बंसल और सचिन पांडे ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में लखीमपुर की पूरी टीम 12.2 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई। टीम से सर्वाधिक 21 रन विराट ने बनाए, तो गेंदबाजी में अभिषेक ने 4, हरि और फहीम ने 3-3 विकेट झटके। तीसरा मैच लखनऊ मैदान पर खेला गया, इसमें उन्नाव ने लखनऊ को 8 रनों से हराया। उन्नाव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए।

#kanpur इसमें अंकुर पांडे ने शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मोहम्मद शरीफ ने 2 विकेट लिए। जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। गुरविंदर ने 65 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आशीष ने 2 को आउट किया। चौथे मैच रामपुर मैदान में खेला गया, इसमें अमरोहा की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 8 रनों से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरोहा ने 20 ओवर में 122 रन बनाए। जिसमें रजत ने 42 और रवि लोधौर ने 20 रन जोड़े, तो गेंदबाजी में विजय और अमित ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। इसमें हेमराज ने 25 रन बनाए, तो गेंदबाजी में चमन सिंह ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...