Kanpur । सिंधु प्रीमियर लीग (एसपीएल) के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर काकादेव और आरेंज आर्मी एकादश ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एसपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को काकादेव और आरेंज आर्मी एकादश के बीच काकादेव के गुरु गाेविंद सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
शनिवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लवकुश एकादश ने पहले खेलते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जवाब में आरेंज आर्मी एकादश ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जितेश मैन आफ द मैच चुने गए। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में काकादेव एकादश ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।
जवाब में सिंधी सुपर किंग्स एकादश निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। फाइनल मुकाबले में बंटी की सधी गेंदबाजी के चलते सिंधी सुपर किंग्स लक्ष्य को हासिल करने से 14 रन चूक गई। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बंटी को मैन आफ द मैच चुना गया।


