केशव हाउस और प्रताप हाउस पहुंचे फाइनल में
Kanpur । जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज हाउस स्तर पर आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्साह और जोश के साथ हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस — केशव, प्रताप, शिवा एवं माधव — की जूनियर एवं सीनियर टीमें भाग ले रही हैं।

प्रथम मैच शिवा हाउस और केशव हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें केशव हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37-32 से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा मैच प्रताप हाउस और माधव हाउस के बीच हुआ, जिसमें प्रताप हाउस ने 35-21 से विजय प्राप्त की। इस प्रकार फाइनल मुकाबले के लिए केशव हाउस और प्रताप हाउस ने स्थान सुनिश्चित किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डॉ सुनील मिश्र,प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी एवं उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक आशुतोष सत्यम झा एवं अजय सिंह ने संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। निर्णायकों के रूप में वंशज शुक्ला और आदित्य श्रीवास्तव ने निष्पक्ष निर्णय देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम के संचालन में विवेकानंद श्रीवास्तव, डॉ. प्रज्ञा जैन, गीता बंसल, दीपिका शुक्ला, मनोज त्रिपाठी एवं मनोज मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।प्रतियोगिता का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। कल टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

