Friday, July 18, 2025
HomeखेलKanpur :  जूनियर जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप प्रारंभ

Kanpur :  जूनियर जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप प्रारंभ

Kanpur। छठवीं जूनियर जिला बॉस्केटबॉल चैंपियन​शिप मैनावती मार्ग ​स्थित द जैन इंटरनेशनल स्कूल में 4 से 6 जून तक होगी। इसमें पहले दिन बुधवार को बालक वर्ग में आठ और बालिका वर्ग में दो मुकाबले खेले गए।
#kanpur
बालक वर्ग में बीडब्लूएस ने नर्चर स्कूल को 24-9 से, एसआईपीएस ने गुरुनानक को 41-2 से, सेंट फांसिस ने सेंट एलॉयसिस स्कूल को 23-17 से, सेंट थॉमस ने नर्चर को 23-13 से, द चिंटल्स स्कूल ने दून इंटरनेशनल को 27-0 से, सीएचएस एजुकेशन सेंटर ने जुगलदेवी को 26-16 से, एपीएस ने एलॉयसिस को 30-7 से, जीएसजेएम ने जीएचए को 37-23 से पराजित किया।
बालिका वर्ग में एपीएस ने जीएचए ने 18-14 से और जीएचए ने जुगल देवी को 26-0 से करारी ​​​शिख्स्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...