Kanpur । प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 30 जूनियर खिलाड़ियों के स्किल को बेहतर करने के लिए आयोजित हुए जेएनटी अंडर-12 कैंप में शनिवार को टी-20 मैच का आयोजन किया गया। इसमें जेएनटी बी टीम ने दो रन से जेएनटी ए टीम को हराया। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जूनियर खिलाड़ी रेयांश को मैन आफ द मैच चुना गया।

जेएनटी एक्सीलेंस कैंप में इनिंग, एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप में मुकाबले कराकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखा गया और उन्हें पूर्व क्रिकेटरों की देखरेख में स्किल संवारने के टिप्स दिए गए।
साउथ मैदान में कैंप के अंतिम दिन टी-20 मुकाबले में पहले खेलते हुए जेएनटी बी टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक 24 रन विराट और 17 रन रेयांश ने बनाए। गेंदबाजी में जेएनटी ए टीम के अभिनय ने दो विकेट झटके।
जवाब में जेएनटी ए टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी और लक्ष्य को हासिल करने से महज दो रन पीछे रह गई। गेंदबाजी में रेयांश ने दो तथा दिव्यांश, राजवीर, जेयांश व मयंक ने एक-एक विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई।
जेएनटी एक्सीलेंस कैंप में जेएनटी के निदेशक असद कमाल, केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह, संस्था के निदेशक संजय तिवारी, अहमद अली तालिब खान, अमित मिश्रा, अभिषेक तिवारी, दिनेश, शिव व आयुष आदि ने सुपर 30 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।


