Kanpur ।केसीए से आबद्ध 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के पहले मैच में अचिंत्य इंश्योरेंस ने मैपलवुड इलेवन को आठ विकेट से मात दी। दूसरे मैच में लिवरपूल इलेवन ने आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया।
कानपुर साउथ ए मैदान में आनंदेश्वर पॉलीपैक इलेवन ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। विराट श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 35, विराट माहेश्वरी ने 21 और लक्ष्य त्रिवेदी ने 18 रन का योगदान दिया, तो गेंदबाजी में प्रखर अवस्थी ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में लिवरपूल इलेवन ने विराट पाल ने नाबाद 53, हुजैफा खान के 20 और अक्षांस यादव के नाबाद 19 रनों की मदद से 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर जीत हासिल की। अक्षत त्रिपाठी ने 2 विकेट लिए। विराट पाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कानपुर साउथ बी मैदान पर दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैपलवुड इलेवन ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम से क्रिश सिंह ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में धैर्य अग्रवाल ने दो विकेट लिए।
जवाब में अचिंत्य इंश्योरेंस इलेवन ने हर्ष वर्धन पंत के नाबाद 100 और युवराज उपाध्याय के 30 रनों की मदद से 21.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीता। गेंदबाजी में अनिकेत केशरवानी ने एक विकेट लिया। हर्षवर्धन पंत को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अचिंत्य इंश्योरेंस के अफसर हुसैन ने प्रदान किया।