Kanpur । आईआईटी स्थित केंद्रीय विद्यालय कानपुर में 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल वालिका वर्ग में शुक्रवार को सात मुकाबले खेले गए। जिमसें जयपुर, पटना, चेन्नई, गुरुग्राम, चेन्नई, देहरादून ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
तीसरे दिन का परिणाम -पहले मैच में जबलपुर ने कोलकाता संभाग को 17-14 से हराया। दूसरे मैच में जयपुर संभाग ने लखनऊ संभाग को 34-7 से पराजित संभाग ने जम्मू संभाग को 21-6 से मात दी। चौथे मैच में चेन्नई रीजन ने जबलपुर को 15-6 से हराया। पांचवें मैच में गुरुग्राम संभाग से करारी शिख्स्त दी। छठवें मैच में चेन्नई संभाग ने मुंबई संभाग को 32-10 से हराया। सातवें मैच में देहरादून संभाग ने आगरा संभाग सेमीफाइनल में प्रवेश किया।