Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : लखनऊ में फ्री, कानपुर में चुकाने होंगे मैच देखने के...

Kanpur : लखनऊ में फ्री, कानपुर में चुकाने होंगे मैच देखने के पैसे

भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितम्बर से खेली जायेगी तीन वनडे मैचों की सीरीज

लखनऊ में दो चार दिवसीय मैचों के लिए इकाना स्टेडियम में होगी फ्री इंट्री
स्टेडियम की जर्जर सी बालकनी का नहीं होगा प्रयोग, टिकट वितरण के लिए होगी एजेंसी की नियुक्ति

Kanpur । आठ साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के मध्य होने जा रही तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री फ्री में नहीं होगी। इसके लिए उन्हें टिकट खरीदकर मैच देखना होगा। हालांकि यह टिकट सस्ते रखे जायेंगे। वहीं लखनऊ में 16 सितम्बर से शुरू हो रहे भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के मध्य पहले चार दिवसीय मुकाबले में इकाना स्टेडियम की केवल एक ही गैलरी खोली जायेगी, जिसके लिए दर्शकों की इंट्री फ्री रखी गयी है।

कानपुर और लखनऊ में हुए इस भेदभाव का प्रमुख कारण ग्रीन पार्क में होने वाले मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के आने की संभावना को देखते हुए लिया गया है। इस मैच के लिए अभी तक टीम घोषित नहीं हुई है इसलिए यूपीसीए अभी तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा है।

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी का कहना है कि लखनऊ में 16 सितम्बर से होने वाले शुरुआती दो चार दिवसीय मैचों के लिए इकाना स्टेडियम की एक गैलरी को दर्शकों के लिए खोला जायेगा। जिसके लिए कोई टिकट नहीं रखी गयी है। वहीं कानपुर में 30 सितम्बर से होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए अभी भारत-ए टीम घोषित होने का इंतजार चल रहा है।

हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम हमेशा चरम पर रहता है। साथ ही यहां होने वाले मैचों में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी खेलने को आ सकते हैं, इसको देखते हुए ग्रीन पार्क में दर्शकों की फ्री में इंट्री नहीं रखी जा सकती। क्योंकि यदि एकाएक भीड़ आ जाती है तो उसे संभालने के लिए हमे पहले से तैयार रहना होगा।

इसलिए यहां हम टिकट रखने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही पास भी रखे जायेंगे। जिससे यह तय हो सके कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की संख्या कितनी है। हालांकि यह टिकट मामूली दर के रखे जायेंगे। इसके लिए हम किसी एजेंसी के तहत वितरण करेंगे। ग्रीन पार्क की वैसे भी क्षमता बीस हजार के आस-पास रह गयी है। मैच के दौरान जर्जर बालकनी को भी प्रयोग नहीं किया जायेगा साथ ही ई पब्लिक, बी जनरल व बी गल्र्स का प्रयोग भी समय देखकर किया जायेगा।

होटल लैंडमार्क के 65 कमरे बुक

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 27 को कानपुर आ रही भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीमों के लिए होटल लैंडमार्क बुक करा दिया गया है। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों, कोचिंग स्टॉफ तथा ऑफीशियल के लिए लैडमार्क में 65 कमरे बुक कराए गये हैं।

ग्रीन पार्क मे पहला वनडे 30 सितम्बर, दूसरा 3 अक्टूबर और आखिरी पांच अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि दोनों ही टीमें 26 को लखनऊ में दूसरा फोर डे मैच समाप्त होने के बाद 27 को कानपुर आएँगी। दोनों टीमों के लिए होटल लैडमार्क में 65 कमरे बुक करा दिए गए हैं।

पहले मैच में युराज सिंह होंगे मैच रैफरी

भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच 16 सितम्बर को होने वाले पहले चार दिवसीय मुकाबले में युवराज सिंह मैच रैफरी होंगे। भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया ए टीम दो चार दिवसीय मैच लखनऊ में तथा तीन एक दिवसीय मैच कानपुर में खेलेगी। इकाना स्टेडियम में होने वाले दोनों मैचों के लिए आफीशियल घोषित कर दिये गये हैं।

जिसमें 16 से 19 सितम्बर तक होने वाले मैच में अनीश सहस्रबुद्धे और उल्लास गांधी अंपायर तथा युवराज सिंह मैच रैफरी होंगे। वहीं 23 से 26 सितम्बर तक दूसरे फोर डे मैच में केयूर केलकर और अमित राणा अंपायर तथा आई एम सिद्दकी मैच रफैरी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...