Kanpur । ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 8वीं एलीट वुमंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 20 से 27 अप्रैल तक हुई। इसमें कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की छात्रा इप्सिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक
जीता।
इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन इंडिया बॉक्सिंग कोचिंग कैंप के लिए हुआ है,जो भारत सरकार की स्पोर्ट्स अथॉरेटी ऑफ इंडिया (साई) की टारगेट ओलंपिक पोडीयम स्क्रीम के तहत 28 अप्रैल से 18 मई तक पटियाला के एनएसएनआईएस में होगा।
वह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड कोर्स में स्पोर्ट्स
कोटा के तहत प्रवेश लिया है। इप्सिता की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. विनय पाठक ने उन्हें बधाई दी।