Kanpur । ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को अंतर मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन सात मुकाबले खेले गए। इसमें मिर्जापुर, झांसी, प्रयागराज, आजमगढ़, देवीपाटन, मेरठ, लखनऊ ने जीत दर्ज की।पहले मैच में मिर्जापुर ने अलीगढ़ को 1–0 से मात दी। दूसरे मैच में सहारनपुर ने झांसी की टीम को 3-0 से पराजित किया।
तीसरे मुकाबले में प्रयागराज ने आगरा पर 2–0 से जीत दर्ज की। चौथे मैच में आजमगढ़ ने चित्रकूट को 5–3 के स्कोर से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पांचवें मैच में देवीपाटन ने गोरखपुर पर 2-0 से विजय प्राप्त की। छठवें मैच में बस्ती ने मेरठ को रोमांचक मैच में हराया। सातवें और अंतिम मैच में लखनऊ ने बरेली को 6-0 से दिन की सबसे बड़ी हरा दी।
टूर्नामेंट में महेश, गणेश, रवि, धीरज, यतेंद्र, डीबी थापा, नवनीत समेत ने रेफरी की भूमिका निभायी। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


