Kanpur ।इनर व्हील कानपुर शाइन के द्वार साईं धाम वृद्धाआश्रम में भजन संध्या,फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के सभी पदाधिकारी ने मिलकर ढोलक पर मधुर भजन सुनाएं
हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती की गई।सभी बुजुर्ग को अंगोछे, माताओं को गाउन और पेटीकोट वितरित किए गए। सभी क घर के बने लजीज व्यंजन एवं गुलाल के पैकेट और फल मीठा हलवा वितरित किया गया तत्पश्चात फूलों की होली खेली गई। हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट सुनीता श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट पुनितम गुप्ता, सेक्रेटरी कंचन सिंह, एडिटर विनीता अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स रेखा गुप्ता,नीतू सिंह, नीलम तिवारी, उमा राय आदि उपस्थित रही।