Thursday, October 23, 2025
HomeकानपुरKanpur : कृषि विश्वविद्यालय के पारिवारिक संसाधन विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का...

Kanpur : कृषि विश्वविद्यालय के पारिवारिक संसाधन विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Kanpur ।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के पारिवारिक संसाधन विभाग में दीक्षांरभ का आयोजन किया गया। दीक्षांरभ में डा० रश्मि सिंह प्रभारी ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को पारिवारिक संसाधन विभाग में पढाये जाने वाले विषयो की जानकारी उनकी सम्भावनाओं एवं विभाग से सम्बन्धित उद्यमिता की जानकारी दी गयी।

#kanpurविभाग की टीचिंग एसोसिएट स्वपनिल तथा ऐलेना ने भी छात्राओं को विभाग से सम्बन्धित विषयो के बारे में विस्तृत रूप से समझाया तथा छात्राओ के सवालो के उत्तर भी दिये। साथ ही साथ हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व खादय दिवस को इस वर्ष भी बडे उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। वर्ष 2025 विश्व खादय दिवस का उददेश्य था बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए हाथ मिलाना।

इसे हर साल यूनाइटेड नेशन के फूड एंड एग्रिकल्वर आगेनाइजेशन (FAO) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस दिन का खासतौर पर भुखमरी और कुपोषण जैसी समस्या पर चर्चा करने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाते है। सामुदायिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डा० सीमा सोनकर द्वारा छात्राओं को आने वाले कालेज गतिविधियों मे शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यकम का आयोजन टीचिंग एसोसिएट स्वपनिल तथा ऐलेना एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० रश्मि सिंह सह-प्राध्यापक द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...