Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : सुशासन दिवस पर इंदिरा शटलर्स का बैडमिंटन महासंग्राम

Kanpur : सुशासन दिवस पर इंदिरा शटलर्स का बैडमिंटन महासंग्राम

सुशासन दिवस के मौके पर इंदिरानगर कल्याणपुर ​स्थित रामलीला पार्क में इंदिरा शटलर्स की ओर से ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 22 से 25 दिसंबर तक खेला जाएगा। कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से यह प्रतियोगिता होगी।

आयोजकों के अनुसार बचपन से पचपन थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर 55
वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को 31 हजार की पुरस्कार रा​शि भी दीजाएगी।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे एमएलसी विधायक अरुण पाठक और पूर्व विधायक सतीश निगम करेंगे। वहीं समापन 25 दिसंबर को शाम छह बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार करेंगी।

प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन व अन्य खेलों के प्रति समर्पित शहर की प्रमुख खेल हस्तियों और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए आयोजक मंडल के डॉ. अश्वनी
तिवारी और शैलेन्द्र अग्रवाल से मोबाइल नंबर 9936758201 और 9410055100 पर संपर्क कर
सकते हैं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...