30 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा पहला वनडे
आठ साल बाद ग्रीन पार्क में खेला जायेगा वनडे मैच
Kanpur । देश के सबसे पुराने पांच क्रिकेट स्टेडियम में एक ग्रीन पार्क आठ साल बाद एकदिवसीय मुकाबले की मेजबानी करने जा रहा है। 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीमें 27 सितम्बर को कानपुर पहुंचेंगी। जिसके बाद 28 व 29 सितम्बर को यहां अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर वह अपनी तैयारियों को अंजाम देंगी।
भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया-ए की टीम 16 सितम्बर से लखनऊ में दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। 26 सितम्बर को दूसरा मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमें 27 सितम्बर को शहर पहुंचेंगी। दोनों ही टीमों को होटल लैंडमार्क में ठहराया जायेगा। जिसके लिए लैंडमार्क में 65 कमरे भी बुक कर दिए गए है। इस दौरे के लिए आस्ट्रेलिया-ए की टीमें घोषित हो चुकी हैं वहीं बीसीसीआई ने शुरूआती दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए श्रेयर अय्यर के नेतृत्व में भारत-ए टीम की घोषणा शनिवार को की। वनडे मैचों की टीम बाद में होगी।
आठ साल बाद दूधिया रोशनी में ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले जायेंगे। पहला मैच 30 सितम्बर, दूसरा तीन अक्टूबर तथा तीसरा व अंतिम मैच पांच अक्टूबर को खेला जायेगा। ग्रीन पार्क में इससे पहले आखिरी वनडे मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर 2017 में खेला गया था।
अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो ग्रीन पार्क में आखिरी मैच पिछले वर्ष भारत और बंगलादेश का टेस्ट मैच के रूप में हुआ था जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए शानदार जीत हासिल की थी। इस बार यहां होने वाले मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के आने की संभावना है।
जिसका प्रमुख कारण दोनों ही खिलाड़ियों का टेस्ट और टी-20 से संन्यास लेना है। यह दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट मेंही नजर आयेंगे और टीम इंडिया को 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चूकि यह दोनों खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल में खेले थे। इसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को सीधा आस्ट्रेलिया दौरे में जाना है।
लेकिन इस सीरीज से पहले भारत के दोनों दिग्गज खिलाड़ी कानपुर में होने वाली वनडे सीरीज खेलकर खुद की तैयारियों को परखना चाहेंगे। हालांकि ग्रीन पार्क मेंखेलना काफी हद तक इन दोनों की सहमति पर निर्भर करेगा। जानकारों की माने तो रोहित शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है।
काली मिट्टी की पिचों को दिया जा रहा अंतिम रूप
आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ग्रीन पार्क में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसके लिए यहां मौजूद काली मिट्टी की पिचों को अंतिम रूप दिया जाना शुरू कर दिया गया है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने मुख्य पिच के अलावा आउटफील्ड पर भी काम शुरू कर दिया है।
दिन-रात्रि होने वाले मैचों के लिए फ्लड लाइट की टेस्टिंग जल्द की जायेगी। जिससे इसमें जो भी खराब बल्व होंगे, उन्हें बदलकर मैदान में पहुंचने वाली पर्याप्त रोशनी (लक्स) को बरकरार रखा जाये।
एक-दो दिन में गठित होगी आग्रेनाइजिंग कमेटी
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लखनऊ और कानपुर में भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के मध्य होने वाली दो चार दिवसीय और तीन एकदिवसीय सीरीज के लिए आग्रेनाइजिंग कमेटी का गठन एक-दो दिन में हो जायेगा।
कमेटी गठित होते ही दोनों ही जगह मैच की तैयारियों को लेकर कार्य शुरू कर दिये जायेंगे। गौरतलब है कि ग्रीन पार्क में पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने की जिम्मेदारी केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर को सौंपी गयी थी। संभावना है कि इस बार भी उन्हें ही यह जिम्मेदारी दी जायेगी।