Kanpur : शिवरात्रि के मद्देनजर डीएम और नगर आयुक्त ने आनंदेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण
कानपुर।मुख्यमंत्री के द्वारा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत समस्त शिव मंदिर, शिवालियों व और अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से पारंपरिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शुक्रवार को आनंदेश्वर मंदिर का औचक निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की शिवरात्रि पर्व के दौरान इस मंदिर पर सर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण आते हैं, जिनका उचित प्रबंधन व निर्धारित सुगमता हेतु नगर निगम द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। दोनों अधिकारियों ने पैदल पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा व्याप्त समस्याओं को इंगित कर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए।
1. मंदिर परिसर में साफ सफाई प्रातः एवं रात्रि हेतु तीन पालियों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर सफाई कार्य कराया जाए।
2. मंदिर परिसर के संपूर्ण क्षेत्र में कूड़ा उठान व नालियों की सफाई तथा आवश्यक स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाए।
3. मंदिर परिसर व उसके संपर्क मार्गों के आसपास पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारु किया जाए यदि किसी स्थल पर प्रकाश बिंदु बंद अथवा क्षतिग्रस्त है तो उन्हें चिन्हित कर उनकी अविलंब मरम्मत कराई जाए तथा उन्हें सक्रिय/क्रियान्वित किया जाए।*
4. मंदिर परिसर में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित व नियंत्रित करने हेतु यथा आवश्यक जगह पर बैरिकेडिंग कराई जाए तथा श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु सूचक बोर्ड स्थापित किए जाएं जिससे प्रवेश और निकास की व्यापक जानकारी प्राप्त हो सके।*
5. श्रद्धालुओं की सुगमता सुरक्षात्मक दृष्टिकोण को x रखने के उद्देश्य से कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बने पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं स्थापित कंट्रोल रूम से मंदिर परिसर पर निगरानी रखी जाए।*
6. *मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जलकर को निर्देशित किया गया कि वह मंदिर परिसर में पेयजल व्यवस्था की आपूर्ति हेतु कम से कम पांच टैंकर स्थापित करें जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।*
7.मंदिर परिसर में यथाशक जगह पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएं।*
8.मंदिर के संपर्क मार्गों पर आवश्यक जगह पर पेचवर्क कराकर मार्ग को मोटरेबल वह चलने हेतु उपयुक्त बनाया जाए।*
9.शहर के समस्त अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा जाए जिस आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।*
10. *मंदिर परिसर के आसपास थोड़ी-थोड़ी दूर पर हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाए जिससे कूड़ा यह वहां न बिखरे, तथा स्वच्छ स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता हेतु फ्लेक्स व बोर्ड स्थापित किया जाए।*
11. *मंदिर के नीचे की ओर जहां बालू पड़ी हुई है वहां रैंप बनाए जाने की निर्देश दिए गए*