Kanpur। सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर केएसएस टेबल टेनिस जोन-8 ओपन प्रतियोगिता मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम में हुआ। इसमें बालक व बालिका वर्ग में 15 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक ने खिलाड़ी के साथ नॉकिंग करके । लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें बालक वर्ग में द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर विजेता और डीपीएस बर्रा उपविजेता बना। जबकि, बालिका वर्ग में डीपीएस बर्रा विजेता और द चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर उपविजेता रहा।
विजेता टीमों को सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन चौधरी मोहित यादव ने पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएचएस गुरुकुलम की प्रिंसिपल ज्योति विज, सीएचएस एजुकेशन सेंटर की प्रिंसिपल गीता यादव, कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन, स्वाति समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।