पहले रणजी मैच में नाबाद शतकीय पारी खेल यूपी को बढ़त दिलाने वाले रिंकू सिंह हुए आस्ट्रेलिया रवाना
Kanpur । आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी नाबाद शतकीय पारी से पहले रणजी मैच में टीम का बेड़ा पार करने वाले भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में उत्तर प्रदेश टीम को 25 अक्टूबर से ग्रीनपार्क में ओडिशा की चुनौती से पार पाना होगा। रिंकू 29 अक्टूबर से केनबेरा में होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गये हैं।
इसलिए मेजबान टीम को अपनी रणनीति में खासे बदलाव करने होंगे क्योंकि पहले मैच में एक समय पिछड़ रही टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में बढ़त दिलाने वाले रिंकू सिंह इस मैच में नहीं है। शनिवार से होने वाले इस मैच के लिए गुरुवार को दोनों ही टीमों ने ग्रीनपार्क मे कड़ा अभ्यास कर खुद की तैयारियों को परखा।
गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह साढ़े 10 बजे उप्र की टीम के खिलाड़ियों ने मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर की देखरेख में तैयारियों को दुरुस्त किया। कप्तान करन शर्मा के साथ आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, अभिषेक गोस्वामी, प्रियम गर्ग और माधव कौशिक ने गेंदबाज आकिब खान, वैभव चौधरी, विप्रराज निगम, शिवम मावी, विजय कुमार की गेंदों पर करीब दो घंटे अभ्यास किया।
नेट्स पर बारी-बारी खिलाड़ियों को भेजकर मुख्य कोच और सहायक कोच ने खिलाड़ियों की क्षमता को परखा और रिंकू सिंह के विकल्प की तलाश की। वहीं, दूसरी ओर मेहमान टीम ओडिशा के खिलाड़ियों ने कप्तान शुभ्रांशु सेनापति और उपकप्तान स्वास्तिक के साथ कड़ा अभ्यास किया। कप्तान और उप कप्तान ने पिच से मिलने वाली मदद का आकलन किया।
ओडिशा टीम के बल्लेबाज ग्रीन पार्क में स्पिन की मददगार पिच से मिलने वाली मदद को परखा। नेट्स पर ओडिशा के खिलाड़ी अनिल, बादल, गौरव चौधरी, राजेश धूपर, गोविंद, सुनील राउल और आशीर्वाद ने पिच से मिलने वाले उछाल और टर्न के सामने कड़ा अभ्यास कर तैयारी दुरुस्त की।
—